नगरपालिका की लाहपरवाही के चलते घरों में घुसा गंदा पानी
फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद नगर पालिका की लाहपरवाही के चलते शहर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। काफी समय से नालों की सफाई नहीं हो सकी है, जिससे मुहल्लों में जलभराव होने से शहर का गन्दा पानी घरो में फ़ैल गया है |
ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | क्षेत्र के गंगानगर नाला, तलैया फजल इमाम और कछियाना नाला चोक होने से गंगानगर नाला किनारे बने घरों में गंदा पानी घुस गया है। मोहल्लेवासी गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हो रहे है । शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सफाई कर्मी वार्डों से कूड़ा नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में शहर के तमाम इलाकों का बुरा हाल है। जबकि नाला सफाई में लाखों का वजट आया था| गंगानगर कालोनी नाला किनारे लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा आवास बने हैं, जिनमें लगभग सात-आठ सौ की आबादी है। नाला किनारे लगे हैंडपंप भी गंदे पानी में डूब गए। सबसे ज्यादा दिक्कत बाजार आने जाने वालों को हुई। कीचड़ होने की वजह से लोगों को गंदगी के बीच ही खरीदारी भी करनी पड़ी।
पानी भरा होने से नाला किनारे रहने वाले अधिकतर लोगों के बच्चे स्कूल नहीं जा सके। घरों में पानी भरा होने से तखत और ऊपरी मंजिल पर बने कमरों में जाकर भोजन आदि बनाया। वहीं तलैया फजल इमाम मोहल्ला में गमा देवी मंदिर आदि गलियों में भी जलभराव हो गया। वहीं, शहर के अन्य इलाकों का भी यही हाल है, जिससे साफ है कि पालिका सफाई को लेकर गंभीर नहीं हैं।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )