स्पा सेंटर के आड़ में चल रहा था जिस्म का धंधा, पकड़ी गई लड़कियों ने पुलिस को लेकर किया बड़ा खुलासा

पकड़ी गई लड़कियों ने पुलिस पर फ्री में सेक्स करने का आरोप लगाया

0 657

प्रदेश में एक और सेक्स रैकेट (Dirty business) का पर्दाफाश हुआ है. मसाज सेंटर के नाम पर चल रहे देह व्यापार पर जब सीओ सिटी व महिला थाना पुलिस ने छापा मारा तो में लिप्त तीन लड़कियों और दो लड़के आपत्तिजनक हालत मिले, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें..प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की मां को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, और फिर…

पुलिस और पत्रकारों पर फ्री में सेक्स करने के आरोप

वहीं स्पा में काम करने वाली सेक्स वर्कर (Dirty business) ने स्थानीय पुलिस और कुछ पत्रकारों पर फ्री में सेक्स करने का आरोप लगाया हैं. जबकि छापे के बाद से स्पा संचालक फरार है.

गौरतलब है कि नोएडा सेक्टर-18 स्थित वेब मॉल के 12 स्पा सेंटरों में बीते बुधवार शाम पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस को स्पा सेंटर से दर्जनों युवतियां सेक्स के गोरखधंधे में लिप्त मिली।

तीन साल से चल रहा था गोरखधंधा

वहीं बुलंदशहर के एमएमआर मॉल में भी ऐसा ही कुछ चल रहा था. रॉयल स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर सेक्स का काला कारोबार चलाया जा रहा था. स्पा सेंटर के अंदर बैठा मैनेजर बाकायदा स्पा के नाम पर एंट्री फीस 900 रुपए डिजिटल पेमेंट के जरिए वसूल रहा था. मैनेजर का दावा है कि यह सब ऐसे ही नहीं चलता.

पिछले तीन साल से उसका स्पा सेंटर मॉल में जमा हैं. मॉल से एक तरफ कोतवाली देहात तो दूसरी तरफ चौकी है. इन सब को भी हर्जाना देना होता हैं. इतना ही नहीं मैनेजर ने खुलासा करते हुए कहता है जिले में कुछ पत्रकार भी इस स्पा सेंटर से जुड़े हुए हैं.

सेक्स के नाम पर 25 सौ रुपए वसूलती था लड़किया

Related News
1 of 1,528

मसाज सेंटर (Dirty business) के अंदर लड़कियों से मसाज करवाने से लेकर अलग-अलग चीजों का अलग-अलग पैसा है और सीधे सेक्स के नाम पर यहां लड़कियां अंदर आने वाले युवक से 25 सौ रुपए वसूलती हैं.

लड़कियां बताती हैं कि वह इस काम के लिए गाजियाबाद से यहां रोजाना आती है. लड़कियों के स्टाफ को यहां आने वाले पुलिस वालों के साथ भी सेक्स फ्री में करना पड़ता हैं. तभी वह अपने आप को सेफ महसूस कर पाती हैं.

स्पा मालिक फरार

बुलंदशहर के एमएमआर ग्राण्ड मॉल में स्पा के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना पर बुलंदशहर एसएसपी ने जब सीओ सिटी व महिला थाना पुलिस को मौके पर भेजा और छापा मारा तो स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट में शामिल तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया.

संचालक का एक कर्मचारी और एक ग्राहक को भी हिरासत में लिया गया. स्पा मालिक और दो ग्राहक स्पा सेंटर से भागने में कामयाब हो गए. अब पुलिसकर्मी और पत्रकारों के सेक्स वर्करों के साथ यौन उत्पीड़न की भी जांच की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...