लखनऊः IIM के डायरेक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन
लखनऊ — PGI में भर्ती आईआईएम के निदेशक प्रो. अजीत प्रसाद का बुधवार को इलाज के दौरान निधन हो गया. उनको बीती 14 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने पर SGPG में भर्ती कराया गया था. आज लगभग 3ः30 बजे उनका निधन हो गया.
मालूम हो कि प्रो. अजीत प्रसाद 14 अक्टूबर को डिनर पर गए हुए थे. तभी अचानक उनको दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें मिडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उन्हें आईसीयू में रखा गया और पेसमेकर भी लगाया गया था. इसके बाद उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वह पोस्ट आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे.
बता दें कि प्रो. अजीत प्रसाद अक्टूबर 2015 में आईआईएम लखनऊ के निदेशक बनाये गए थे. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेन कॉलेज से बीए ऑनर्स इन इकोनॉमिक्स, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए इन थ्योरीटिकल स्टैक्टिक्स एंड एकोनोमेट्रिक्स की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने ईएमआई दिल्ली से पीजीडीएम इन इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई की. इसके अवाला उन्होंने अपने करियर में करीब 17 संस्थानों में अध्यापन कार्य किया.