दिनेश कार्तिक की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी…
स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट से बाहर हो गए हैं। साहा को आईपीएल के दौरान दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी।
उन्हें बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ के देखरेख में रखा गया था। बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम करने के लिए कहा गया है।वहीं उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि दिनेश कार्तिक 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे है।
कार्तिक ने आखिरी बार 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने भारत के लिए 23 टेस्ट खेले हैं।इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1,000 रन बनाए हैं। वे 51 कैच और 5 खिलाड़ियों को स्टंप कर चुके हैं।इसके अलावा कार्तिक ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए थे। लॉर्ड्स में 60, नॉटिंघम में 77 और ओवल में 91 रन की पारी खेली थी।
गौरतलब है कि 25 मई को आईपीएल क्वालीफायर-2 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में शिवम मावी की बाउंसर पर साहा चोटिल हो गए थे। बीसीसीआई ने साहा की जगह कार्तिक टीम में शामिल किया है।बता दें कि शाह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद पिछले 3 साल से वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
अपना पहला टेस्ट खेलेगा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम अपना टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 14 से 18 जून तक भारत के खिलाफ खेलेगी। आईसीसी ने अफगानिस्तान को इस साल ही टेस्ट खेलने वाले देश का दर्जा दिया है। अफगानिस्तान टेस्ट खेलने वाला 12वां देश होगा।