नहाते वक्त DIG ने ली महिला सिपाही की अश्लील तस्वीरें, फिर किया घिनौना काम, FIR दर्ज

0 1,403

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जिसका काम है लोक व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा के नियम को प्रभावी ढंग से और कुशलतापूर्वक बनाए रखना, संविधान की सर्वोच्चता को कायम रखते हुए राष्ट्रीय अखंडता बनाए रखना, आज उसी CRPF कि एक महिला कांस्टेबल ने अपने डीआईजी (DIG) पर रेप का आरोप लगाया है, आरोप के बाद सनसनी फैल गई है।

ये भी पढ़ें..महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे दरोगा जी, अचानक पहुंच गई पत्नी और फिर…

CRPF में कांस्टेबल पद पर तैनात है महिला 

CRPF में कांस्टेबल पद पर तैनात महिला का आरोप है कि नहाते वक्त उसकी अश्लील तस्वीरें खींची गई। उन्हीं तस्वीरों को दिखा कर उसे ब्लैकमेल किया बात न मानने पर फोटो को इंटरनेट पर डालने की धमकी दी गई।

DIG

Related News
1 of 1,803

इसके बाद रेसलर महिला कांस्टेबल ने अपने चीफ स्पोर्टस अफसर डीआईजी (DIG) के खिलाफ दिल्ली के थाना हरिदास नगर में एक FIR दर्ज कराई है, पुलिस को दी शिकायत में महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि डीआईजी द्वारा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इसमे उनके दूसरे साथी भी शामिल हैं।

डीआईजी के खिलाफ FIR दर्ज..

इधर, CRPF के प्रवक्ता डीआईजी एम. दिनाकरन ने बताया, “एक कांस्टेबल महिला द्वारा खज़ान सिंह, डीआईजी के खिलाफ बलात्कार के आरोपों की FIR दर्ज कराई गई है, CRPF ने शिकायत पर गंभीरता से विचार किया है और पहले ही एक आंतरिक शिकायत समिति गठित कर दी है। समिति का अध्यक्ष DIG स्तर का अधिकारी है, रही बात एफआईआर की तो सीआरपीएफ हर जांच एजेंसी का पूरा सहयोग करेगी।”

ये भी पढ़ें..हैवानियत की हदः रेप के बाद विवाहिता की हत्या, प्राइवेट पार्ट में ठूंसा हुआ था कपड़ा…!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...