इंग्लैंड के खिलाफ भारत का तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई यानी आज खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम ने पहला वनडे मैच 10 विकेट से जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में विराट कोहली के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम में उनके होने को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली का बचाव किया है। फिर भी आज विराट का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
सौरव गांगुली का विराट के आलोचकों को करारा जवाब:
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जल्द ही विराट कोहली के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताते हुए कहा कि, ‘विराट कोहली ने बड़े स्टैंडर्ड सेट किए हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि विराट जल्द ही वापसी करेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। विराट कोहली के नंबर्स को देखिए। ऐसे नबंर्स बिना क्षमता और क्वालिटी के हासिल नहीं किए जा सकते हैं।”विराट कोहली 6 साल में पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हुए हैं।
चोट की वजह से विराट कोहली का वापसी करना मुश्किल:
बता दें कि बुरे फॉर्म के साथ साथ विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे पर चोट का सामना भी करना पड़ा है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में विराट मैदान पर चोटिल हो गए थे। विराट कोहली की ग्रोइन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। इसलिए दूसरे और तीसरे वनडे में भी विराट कोहली का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।
ढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी
ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)