अब लखनऊ में प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए बंद होंगे डीजल टैंपो
लखनऊ —लखनऊ प्रशासन राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मानक को कम करने के लिए पूरी तरह एहतियात बरत रहा है। प्रदूषण फ़ैलाने वाली कई चीजों पर अब लगाम लगाई जा रही है। इसी कड़ी में नगर निगम सीमा के भीतर रविवार के बाद से डीजल टैम्पो पर भी बैन लगाया जा रहा है ।
जिला प्रशासन ने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इसका सख्ती से पालन का आदेश दिया है। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि डीजल टैम्पो चलाने वालों के खिलाफ आरटीओ की 6 टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के दौरान कोई डीजल टैक्सी शहर में चलती मिली तो ड्राइवर व वाहन मालिक के खिलाफ CRPC-107 के तरह FIR भी दर्ज होगी। शहर में डीजल टैक्सी चलती मिलने पर ड्राइवर और वाहन मालिक का लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई होगी।