डायल-100 के ट्रेनर ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप
एटा–एटा में 100 डायल के ट्रेनर व एक्स आर्मी मैन ने दबिश के दौरान पुलिस पर पिटाई करने के गंभीर आरोप लगाये है। 100 डायल के ट्रेनर राम वकील ने पुलिस पर सुविधा शुल्क मांगने का भी आरोप लगाया है।
वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जब पुलिस दबिश देने गयी तो आरोपी राम वकील के बेटे ने पुलिस पर फायर कर दिया था और आरोपी और उसका बेटा छत से कूदकर भाग गये थे जिसके बाद पुलिस ने 100 डायल के ट्रेनर को दौड़ाकर पकड़ लिया था और आरोपी ट्रेनर को जेल भेजा जा रहा है।
जिला अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड में उपचार करा रहे एक्स कैप्टेन रामवकील सिंह है। राम वकील 100 डायल के एटा में ट्रेनर है। सीमा पर देश के दुश्मनों से लोहा लेते इन्होंने शायद कभी हिम्मत न हारी हो लेकिन दबिश के नाम पर पुलिसिया तांडव ने जैसे इन्हें तोड़कर रख दिया हो। ट्रेनर राम वकील का कहना है कि प्रापर्टी को लेकर इनके ताऊ के बेटों से पुराना घरेलू विवाद चला आ रहा था जिसमें बाद में उनकी पत्नी ने पूर्व एएसपी एटा को समझौते का एफिडेविड भी दे दिया था। राम वकील का आरोप है कि उसी विवाद में जब उनके ताऊ के बेटे विवेचक के पास गये तो उन्होंने समझौते को लेकर विवेचक ने सुविधा शुल्क की मांग कर दी थी जिसे उन्होंने देने से इंकार कर दिया था जिससे विवेचक और उनके बीच तनातनी चल रही थी। ट्रेनर का कहना है कि कोतवाली नगर के शीतलपुर में उनके बेटे का कल किसी से विवाद हो गया था जिसके बाद बीती रात पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी और उनके साथ जमकर मारपीट कर तांडव मचाया।
वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि राम वकील वांछित अभियुक्त है और राम वकील, उनकी पत्नी और उनके बेटे की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गयी थी और पुलिस को देख राम वकील के बेटे ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया था। पुलिस पर किये गये जानलेवा हमले का मामला दर्ज करने के साथ ही डायल 100 ट्रेनर को जेल भेजे जाने की बात कही है।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )