धोनी का न खेलना चेन्नई को पड़ा भारी
स्पोर्ट्स डेस्क — हैदराबाद के करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान (17 रन पर 2 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और ओपनरों डेविड वॉर्नर (50) तथा
जानी बेयरस्टो (नाबाद 61) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को बुधवार को खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से रौंदकर उसका विजय रथ रोक दिया।अपने नियमित कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के बिना खेलने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन ही बना पाई।
वहीं 132 रने के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर (50) और जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 61) के अर्धशतकों की मदद से 16.5 ओवर में चार विकेट पर 137 रनों का स्कोर मैच जीत लिया। वॉर्नर ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 25 गेंदों का सामना किया जिसमें 10 चौके लगाए। वहीं, बेयरस्टो ने 44 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्के ज़़ड दिए।
रैना बने कप्तान
37 वषर्षीय धोनी इस सत्र में अच्छी फॉर्म में हैं। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए सीएसके के टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम देने का फैसला किया और उनकी जगह कार्यवाहक कप्तान सुरेश रैना को टीम की जिम्मेदारी दी। इससे पहले रैना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस सीजन में चौथी बार ऐसा हुआ है कि जब किसी कप्तान ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।