मैदान पर भड़क उठे धोनी, मनीष पांडे को दी गालियां !

0 20

स्पोर्ट्स डेस्क-आपने वैसे तो महेन्द्र सिंह धोनी को मैदान पर काफी शांत देखा होगा लेकिन कल के मैच में जो हुआ उसने दर्शको को हैरत में डाल दिया। जी हां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे T-20 मैच में धोनी को माइक पर कुछ ऐसा कहते सुना गया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

Related News
1 of 164

बुधवार को सेंचुरियन टी-20 में ऐसा मौका आया जब धोनी आउट ऑफ कंट्रोल हो गये। दरअसल क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडे थे। उस समय भारत की स्थिती अच्छी नही थी। और दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया को संकट से उबारने की कोशिश कर रहे थे। दोनो ही खिलाड़ी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे। धोनी गेंदबाज का सामना करने ही वाले थे कि उन्होंने देखा कि मनीष पांडे का ध्यान कहीं ओर है। इस पर धोनी भड़क उठे। उन्होंने अपनी जगह से ही चिल्लाकर कहा, “ओए ##$%^&*!@ के इधर देख, उधर क्या देख रहा है।”

इसके बाद स्टंप में लगे माइक ने धोनी की इन सारी बातों को रिकॉर्ड कर लिया। धोनी चाहते थे कि मनीष पांडे का ध्यान फिल्डरों पर हो, लेकिन उनका ध्यान भटका देख वह गुस्से में आए। कल के मैच में धोनी कुछ ज्यादा ही गुस्से में लग रहे थे। उनका यह गुस्सा उनकी बैटिंग के दौरान देखने को मिला। इसके बाद धोनी ने बल्ले से जो कहर मचाया वह वर्तमान में धोनी के बल्ले से कम ही देखने को मिलता है। धोनी ने इस मैच में 27 गेंद में ही 50 रन बना डाले। बता दें कि यह टी-ट्वेंटी में उनका सिर्फ दूसरा अर्धशतक था।

 वही इस मैच में मनीष पांडे ने भी अपने टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। मैच में मनीष पांडे (नाबाद 79) और महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 52) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की शानदार बल्लेबाजी की वजह से इस मैच में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...