धवन के धमाके से जीती टीम इंडिया,बांग्लादेश के खिलाफ लगातार छठवीं जीत
स्पोर्ट्स डेस्क — निदाहास टी20 ट्रॉफी का दूसरा मैच गुरूवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इसमें भारत ने शिखर धवन (55) के लगातार दूसरे अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार छठी जीत हासिल की ।
बांग्लादेश ने की ओर से दिए गए 140 रन के लक्ष्य को भारत ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक 2 और मनीष पांडे 27 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए विजय शंकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (17) के रूप में पहला झटका लगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को मुस्ताफिजुर रहमान ने क्लीन बोल्ड किया। जल्द ही ऋषभ पंत (7) भी पवेलियन लौट गए। रूबेल हुसैन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद धवन ने सुरेश रैना (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। शिखर धवन ने नजमुल इस्लाद द्वारा किए पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जमाकर अपने टी-20 करियर का छठा अर्धशतक जमाया। बांग्लादेश के खिलाफ धवन ने दूसरी फिफ्टी जमाई।
इससे पहले जयदेव उनाडकट (3 विकेट) और विजय शंकर (2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने गुरुवार को निदाहास टी20 ट्रॉफी के दूसरे मैच में बांग्लादेश को 139 रन पर रोक दिया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया को 140 रन का लक्ष्य मिला है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।