Dhanteras 2024: सज गए बाजार, धनतेरस पर आज होगी जमकर धन वर्षा, खूब बिकेंगी गाड़ियां-ज्वैलरी

2

Dhanteras 2024: धनतेरस को लेकर देशभर के बाजार गुलजार हैं। लगभग हर शहर के बाजारों में हमेशा की तरह भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इस बार धनतेरस पर बाजारों में खूब धन वर्षा होने वाली है। बेहतर कारोबार की उम्मीद में दुकानदारों ने पूरी तैयारी कर ली है। कार, बाइक और कॉमर्शियल वाहन शोरूम में धनतेरस पर डिलीवरी देने की तैयारियां तेज हो गई हैं।

साथ ही सराफा, कपड़ा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, झाड़ू, फूल, दीपक और फर्नीचर बाजार में भी भव्य तैयारियां की गई हैं। पिछले साल धनतेरस पर 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था, इस साल यह आंकड़ा पार होने की उम्मीद है। इस बार भी बाजार में भारतीय उत्पादों की भारी डिमांड देखने को मिल रही है। वहीं, पुलिस ने बाजारों में गश्त तेज कर दी है।

सोने-चांदी की दामों में बेतहाशा वृद्धि

धनतेरस पर सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है। इस साल सोने-चांदी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के चलते धनतेरस पर आभूषणों और सोने के सिक्कों की बिक्री में कुछ गिरावट आने की संभावना है, लेकिन मूल्य के हिसाब से सोने के आभूषणों की बिक्री में 12 से 15 फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है। चूंकि धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए लोग सोने की शुभ खरीदारी करेंगे, हल्के आभूषणों की जोरदार बिक्री रहने की उम्मीद है।

Dhanteras 2024: वाहनों की बिक्री में भारी उछाल

वाहन बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी ऑटोमोबाइल कंपनियों को धनतेरस पर कार-बाइक की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले करीब 10 गुना बढ़ोतरी की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, धनतेरस पर कार की बिक्री पिछले साल के 41,000 यूनिट से बढ़कर 50,000 के करीब रहने की उम्मीद है।

Related News
1 of 1,067

धनतेरस पर बाइक की बिक्री में ज्याता इजाफा हो सकता है। वाराणसी ऑटो मोटर डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि इस बार कारों की जबरदस्त बुकिंग है। कारों पर आकर्षक ऑफर का लाभ ग्राहकों को मिल रहा है। धनतेरस पर छह लाख से 12 लाख तक की कारों की ज्यादा मांग है। वहीं, महंगी कारों की भी अच्छी बुकिंग हुई है।

धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त

अगर आप धनतेरस पर कोई नई वस्तु खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर को सुबह 11:42 से दोपहर 12:27 बजे तक और शाम 4:20 से शाम 6:15 बजे तक है। इस दौरान खरीदी गई वस्तुएं आपके जीवन में समृद्धि और सौभाग्य लेकर आएंगी।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...