यूपी में थानेदारों की पोस्टिंग पर DGP सख्त, अफसरों को दिए कड़े निर्देश

0 487

उत्तर प्रदेश में थानेदारों की मनमानी पोस्टिंग पर डीजीपी एचसी अवस्थी ने नाराजगी जताई है. वहीं मनमानी पोस्टिंग के बाद जिलों से मिली रही शिकायतों को लेकर उन्होंने खुद पत्र लिखकर अफसरों को निर्देश दिए.

पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के दो तिहाई थाने जो निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के लिए चिन्हित किए गए हैं, उनमें सिर्फ निरीक्षक स्तर के ही योग्य अधिकारियों की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें..यूपी : पीएम मोदी ने 41 लाख ग्रामीणों को दी बड़ी सौगात…

वरिष्ठ अधिकारी को ही बनाया जाए प्रभारी निरीक्षक

साथ ही कहा गया है कि उपनिरीक्षक स्तर के किसी भी अधिकारी को इन थानों में थाना प्रभारी के रूप में तैनात नहीं किया जाएगा. डीजीपी ने पत्र में आगे कहा गया कि यदि किसी थाने पर एक से अधिक निरीक्षकों की तैनाती की जाती है तो यह ध्यान में रखा जाए कि सबसे वरिष्ठ अधिकारी को ही प्रभारी निरीक्षक बनाया जाए.

Related News
1 of 1,053

DGP ने कहा कि जिलों में थानाध्यक्षों प्रभारी निरीक्षकों की नियुक्ति में अनुसूचित जाति/ जनजाति/ पिछड़ी जाति समुदाय में आरक्षण विषयक जारी शासनादेश दिनांक 18.07.2007 को अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.

उधर, डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस महकमे में चर्चा बनी हुई है.बता दें कि मनमानी पोस्टिंग को लेकर कई जिलों से DGP के पास लगातार शिकायत आ रही थी.

ये भी पढ़ें..प्रदेश में देर रात 4 सीनियर IPS अफसरों का तबादला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments