DGP ने जिलों के सभी एसपी को दिए कड़े निर्देश, कहा पुलिसकर्मियों को…
प्रदेश के डीजीपी (DGP) एचसी अवस्थी ने निर्देश दिए हैं कि पूर्व में स्थानांतरित किए गए पुलिस कर्मियों को नियमानुसार कार्यमुक्त कर दिया जाए। डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस पर गंभीरता से अमल करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें..लव जिहाद का खेल पहुंचाएगा जेल, यूपी में आज से लागू हुआ कड़ा कानून…
एक ही थाने जमे पुलिसकर्मियों को करे कार्यमुक्त
डीजीपी (DGP) ने कहा है कि अक्सर देखने में आ रहा है कि पुलिस कर्मी स्थानांतरण के बाद कार्यमुक्त होने के लिए याचिकाएं कर रहे हैं। उच्च न्यायालय द्वारा ऐसे मामलों में विभागीय आदेशों को निरस्त कर दिया जा रहा है। डीजीपी ने कहा है कि कुछ मामले तो ऐसे हैं, जिनमें एक वर्ष से अधिक बीत जाने पर भी वे कार्यमुक्त नहीं किए गए।
जहां भी समस्या है वहां स्पष्ट कारण बताते हुए आदेश जारी किया जाए कि किन कारणों से कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा। अगर ऐसी स्थिति है तो समीक्षा कर पुराने तबादला आदेश निरस्त कर दिया जाएं।
ये भी पढ़ें..प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई दो बच्चों की माँ, ग्रामीणों ने फिर जो किया…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )