Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगल सीएम , पांच को लेंगे शपथ

2

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के चयन के बाद महायुति के सभी नेताओं ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) , भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, NCP प्रमुख अजित पवार (Ajit Pawa) ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान भाजपा की केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी समेत सभी नेता मौजूद रहे।

Devendra Fadnavis कल शाम 5.30 बजे लेंगे शपथ

मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा, “हमने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा। हमारे गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाने का अनुरोध किया है। राज्यपाल ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है और उन्होंने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है।” नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा।

Maharashtra Politics: सीतारमण ने दी बधाई

Related News
1 of 618

भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, “मैं सभी निर्वाचित विधायकों को बधाई देती हूं। मैं देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं। इस चुनाव में 14 करोड़ मतदाताओं का जनादेश पूरे भारत के लिए एक संदेश है। यह कोई साधारण विधानसभा चुनाव नहीं था।

लोकसभा चुनाव के बाद देश के नागरिकों ने हरियाणा चुनाव और फिर महाराष्ट्र चुनाव के जरिए स्पष्ट जनादेश दिया है। महाराष्ट्र में अप्रत्याशित और अभूतपूर्व जीत विकसित भारत की ओर एक बड़ा संदेश है।” जैसे ही भाजपा नेताओं ने सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना, ‘देवा भाऊ आप आगे बढ़ो’ के नारे लगने लगे।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...