गुटबाजी की भेंट चढ़ा गांव का विकास
फर्रुखाबाद–विकास खण्ड बढ़पुर के गांव पपियापुर के हालात बहुत ही खराब है। जब गांव के विकास का जायजा लिया गया तो गांव में 10 वर्षो में 51 लोहिया आवास व चार प्रधानमंत्री आवास लोगो को दिए गए है।
ग्राम प्रधान ने पक्षपात करते हुए गांव का विकास कराया है।गांव की जनसंख्या लगभग 10 हजार है और शिक्षा का स्तर 40 प्रतिशत है ।यह गांव मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर है । गांव में आय के साधन खेती और मजदूरी है। गांव में सफाई नाम मात्र की दिखाई दी। साथ ही गांव में पानी के निकास का समुचित इंतजाम नही किये गए है जो शौचालय बने है उनका गांव वाले इस्तेमाल नही कर रहे है।वही इसी गांव के मौजा टिकुरियन नगला का हाल बहुत ही खराब है।यहां के कुछ लोग कच्ची शराब का कारोबार करते है जिससे आस पास के गांव वाले परेशान है।लेकिन सफाई और शिक्षा नाम मात्र की दिखाई दी है।मजरा अर्जुन नगला में राशन कार्ड को लेकर ग्रामीण परेशान है उनके राशन कार्ड काट दिए जाते है ।गांव वालो के पास किसी न किसी प्रकार से रोजगार है लेकिन जो गांव में शिक्षा होनी चाहिए वह नही है।गांव वालों का कहना है कि ग्राम प्रधान या किसी सरकारी अधिकारी ने शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए कोई भी कार्यक्रम नही चलाया है जिस कारण लोग अशिक्षित ज्यादा है।दूसरी तरफ गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर है।
गांव की समस्याओं और घपलेवाजी को लेकर जब जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव के विकास को लेकर जांच कराई जाएगी। यदि दोषी पाए जाते है कार्यवाही की जायेगी।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)