फर्रुखाबाद: विकास के नाम पर ऐसे हुई जमकर घोटालेबाजी !

0 70

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद के विकास खण्ड राजेपुर क्षेत्र की ग्राम सभा सरह में ढाई सालो में सरकार द्वारा लाखो रुपया गांव के विकास के लिए दिया गया।लेकिन ग्राम प्रधान व अधिकारियों की मेहरवानी से बहुत से विकास के कार्य कागजो में हो गये।

लेकिन गाँव की जमीं पर कराया ही नही गया और रुपया खाते से निकाल लिया गया। इस गाँव की प्रधान बीजेपी नेता चित्रा अग्निहोत्री है ।जिस करण अधिकारी इन पर कार्यवाई करने से डर रहे है । चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी ने उनके कार्यो की लिखित शिकायत अधिकारियों से की थी जिसकी जांच अभी भी चल रही है।

Related News
1 of 1,456

विकास के नाम पर गांव में तालाब है उसका सुंदरीकरण का पैसा खाते से निकाल गया लेकिन गाँव में तालाब सुंदरी करण के नाम पर कुछ भी विकास नहीं हुआ।वही कडहर मार्ग से कोला तक कच्चा मार्ग मिट्टी कार्य को लेकर रुपया निकाला गया था।इस प्रकार से गांव में दर्जनों कार्य है जिनका रुपया तो निकाला गया गया लेकिन कार्य नही कराया गया है।लोगो ने आरोप लगाया है कि शौचालय से लेकर प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रधान द्वारा पहले धन की मांग की जाती है।जो धन देता है उसको ही लाभ दिया जाता जाता है।कोला गांव में एक विकलांग महिला है जो बहुत ही गरीब महिला है मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है उसने कालोनी की मांग की तो उससे 20 हजार रुपये मांगे गए तो उसने साफ मना कर दिया।कि मेरे पास पैसा होता तो आपसे मदद नही मांगती।उधर प्रदेश सरकार 2019 के चुनाव को देखते हुए जनता को हर सुविधा देने का प्रयास कर रही है।लेकिन ग्राम प्राधनो का मानना है कि चुनाव में जो लाखो रुपया खर्च हुआ है वह इसी से निकाला जायेगा।

लोगो की माने तो सरह ग्राम सभा मे कई मौजे लगते है।सभी मे ग्राम सभा से चुने हुए सदस्य है ग्राम सभा मे कुल 15 सदस्य है।लेकिन जब भी बैठक का आयोजन किया जाता है तो आधे सदस्य उसमे भाग नही लेते है।भाग न लेने के बाद भी बैठक में प्रस्ताव पास कर दिए जाते है।उसी को लेकर अन्य सदस्य उन कार्यो की शिकायत दर्ज कराते हैं।लेकिन ग्राम प्रधान पर कार्यवाही नही की जाती है।जिसकी वजह से गांव की जनता परेशान है।जब ग्राम सरह को लेकर जब मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो शिकायत मिली है उसकी जांच कराई जाएगी। यदि जिस कार्य के लिए ग्राम प्रधान ने रुपया निकाल कर कार्य नही कराया है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाने के साथ उस कार्य को प्राथमिकता से कराया जायेगा।

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...