देवरियाः शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, चाची ने भी तोड़ा दम
देवरिया — पाकिस्तान द्वारा सीमा पर किए गए सीज फायर के उल्लंघन में शहीद देवरिया के लाल सत्यनारायण का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह उनके पैतृक गांव देवरिया पहुंचा। वहीं जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव कोहराम मच गया।उधर भतीजे के शहीद होने की सूचना मिलते ही चाची ने भी दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में शनिवार को सीज फायर में शहीद देवरिया जनपद के बांसपार बैदा के लाल सत्य नारायण यादव का पार्थिव शरीर गांव पहुंच गया है। आज उनका पार्थिव शरीर लेकर जैसे ही बीएसएफ के अधिकारी तथा सत्यनारायण के साथ पहुंचे। घर पर मौजूद हर शख्स की आंख नम है।
हालांकि आक्रोशित परिजन नरेंद्र मोदी सरकार पर बरस पड़े और कहा कि उन्हें पाकिस्तान से केवल और केवल बदला चाहिए। इसके साथ ही परिजनों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान से भारत को कभी बातचीत नहीं करनी चाहिए। विलाप करती हुई शहीद जवान की पत्नी ने सरकार से मांग की कि उनके दोनों बेटो को नौकरी दी जाए और पाकिस्तान से बदला लिया जाए।
बता दें कि गोरखपुर के ग्राम बेदा निवासी बीएसएफ जवान सत्य नारायण के शहीद होने के बाद उनकी चाची रामरती देवी 80 ने भी आज तड़के इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसके बाद गांव का माहौल और गमगीन हो गया है।
सदर कोतवाली के बांसपार बैदा गांव निवासी सत्य नारायण यादव बीएसएफ की 33वीं बटालियन में एएसआइ के पद पर तैनात थे, वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में थी। शनिवार की रात पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हुई, इस दौरान उन्हें गोली लग गई और वह शहीद हो गये।