मथुरा में 51 हजार दीप जलाकर मनाई गई देव दीपावली
इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी मौजूद रहे
मथुरा — कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर काशी की तरह यूपी मधुर में देव दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान शहर के विश्राम घाट पर 51 हजार दीप जलाकर देव दीपावली मनाई गई. वहीं दूर दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने देव दीपावली काउत्साह बढाया.जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण देव दिवाली मनाने के लिए विश्राम घाट पर पहुंचे.
बता दें कि कान्हा की नगर में मंगलवार को योगी सरकार के अवाह्न पर देव दीपावली के दिन यमुना के घाटों को दुल्हन की तरह सजाया व संवारा गया.इस दौरान कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा शहर के विश्राम घाट पर 51 हजार दिए जलाकर देव दिवाली का पर्व मनाया गया. साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भी होगा. सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ही ऐतिहासिक फैसला आया है.उन्होंने कहा भागवान श्रीकृष्ण व भगवान श्रीराम की वजह से ही भारत की पहचान है.