डिप्टी CM ने किया योगी सरकार का बखान,-‘यूपी नकल विहीन परीक्षा का माडल बना’ 

तीन साल के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताया

0 39

लखनऊ–यूपी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताते हुए प्रदेश के डिप्टी CM डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि तीन वर्षों में विकास और बदलाव की जो इबारत लिखी गई है उसने यूपी के बारे में अब देश और दुनिया को नए तरह से सोंचने पर मजबूर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि यह तीन साल का समय छोटा जरूर है पर परिवर्तन ऐसे हैं जो कई दशकों तक  लोगों के जीवन में सकारात्मक असर दिखाते रहेंगे। डिप्टी CM ने कहा कि आज यूपी कई मायनों में देश के अन्य राज्यों को राह दिखाने का काम कर रहा है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में यूपी में विकास और जन कल्याण के कार्यों ने रफ्तार पकड ली है। अब पीछे देखने का नहीं बल्कि आगे बढकर सपने पूरे करने का समय आ गया है। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के साथ मिलकर आम लोगों को जीवन की सभी मूलभूत सुविधाए प्रदान करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया है। आम आदमी को गैस , मकान, शौचालय , बिजली , पानी जैसी सभी सुविधाए उपलब्ध कराई  गई हैं।

Related News
1 of 614

डिप्टी CM ने कहा कि शिक्षा किसी भी देश प्रदेश के विकास  की रीढ होती है। इसीलिए प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सरकार आमूलचूल बदलाव लेकर आई है। प्रदेश की तबाह हो चुकी शिक्षा व्यवस्था को फिर पटरी पर लाने कवायद अब रंग लाने लगी है। शिक्षा व्यवस्था में बदलाव के लिए चार मंत्रो सुखीमन शिक्षक, गुणवत्तापरक शिक्षा, तनावमुक्त विद्यार्थी तथा नकलविहीन परीक्षा तय कर सरकार आगे बढी है। कोर्स में बदलाव से लेकर शिक्षा को कौशल विकास से जोडने की मुहिम से ऐसे  युवा  तैयार  हो रहे हैं जो आने वाले समय में राष्ट्रनिर्माण में  महत्वपूर्ण कडी साबित होंगे। पिछली सरकारों के समय में  नकल के लिए कुख्यात हो चुका यूपी आज नकल विहीन परीक्षा के माडल के तौर पर उभरा है। नकल व्यवसाय बन गई थी पर तकनीक के प्रयोग से उस पर  नकेल कसी गई है।

कोर्स में एकरूपता लाने के साथ ही पुस्तकों में भी एकरूपता लाई गई है। पूरे प्रदेश में एनसीईआरटी की किताबे लागू की गई हैं जो देश भर में सबसे कम दाम पर उपलब्ध हैं। निजी स्कूलों में मनमानी फीस पर रोक के लिए भी कानून बना है। शैक्षिक पंचाग बनाकर शिक्षण कार्य कराने का अनूठा प्रयोग भी इस सरकार में हुआ है। स्कूलों में अवकाश कम किए गए जिससे कि अधिकतम शिक्षण कार्य हो सके। बोर्ड परीक्षा की तिथियां अब सत्र के प्रारंभ में ही घाषित करने की शुरुवात की गई है जिससे विद्यार्थियों को पहले दिन से ही सुव्यवस्थित रूप से पढाई करने का मौका मिल सके। परीक्षाओं के समय में भी कमी की गई और अब यूपी बोर्ड की परीक्षा देश में सबसे पहले हो रही है तथा परिणाम भी सबसे पहले आ रहे हैं। इससे प्रदेश के बोर्ड से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के लिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं तथा अच्छे कालेजों में प्रवेश के अवसर खुले हैं। यह सभी पहल बानगी मात्र है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...