डिप्टी CM ने यूपी बोर्ड टॉपर्स के लिए किया बड़ा ऐलान, देंगे ये तोहफा
टॉपर्स के लिए सड़कों का निर्माण भी करेगी यूपी सरकार...
लंबे इन्तजार के बाद शनिवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड (UP Board Result) की हाईस्कूल व इंटर के परिणाम घोषित कर दिए । एक बार फिर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी। हाईस्कूल में बागपत की रिया जैन तो इंटरमीडिएट में बागपत के ही अनुराग मलिक ने टॉप किया है। ये दोनों बागपत के बडौत के श्री राम एसएन अन्तर कॉलेज के छात्र हैं।
ये भी पढ़ें..यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित,10वीं में 83.31 तो 12वीं में 74.63 फीसदी छात्र पास
दिनेश शर्मा का बड़ा ऐलान…
उधर यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने टॉपर्स को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. डिप्टी सीएम इस बार टॉपर्स को एक लाख रुपये (100000) और लैपटॉप का पुरस्कार देने को कहा है। इसके अलावा यूपी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा भी बड़ी घोषणा की गई है।
अधिकारियों ने ऐलान किया है कि सरकार 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के 20 टॉपर्स के लिए सड़कों का निर्माण करेगी। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सड़कों का नाम टॉपर्स के नाम पर रखा जाएगा।
बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा परिणाम अच्छा रहा. हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन को 600 में से 580 अंक यानी 96.67 परसेंट मिले हैं, जबकि इंटरमीडिएट के टॉपर अनुराग मलिक को 500 में से 485 अंक यानी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
10वीं के टॉपर
पहले स्थान पर – बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है।
दूसरे नंबर पर- अभिमन्यु वर्मा- पिता-रामहित वर्मा-95. 83%, बाराबंकी
तीसरे नंबर पर- योगेश प्रताप सिंह- राजेंद्र प्रताप सिंह 95.33%, बाराबंकी
12वीं के टॉपर
इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है।
दूसरे स्थान पर – प्रांजल सिंह – 96% – प्रयागराज
तीसरे स्थान पर – उत्कर्ष शुक्ला, 94.80 – औरैया
– 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 79.88 रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 87.29 रहा।
– 12वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 63.88 रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 91.96 रहा।
वहीं डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 52 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षाफल समय से जारी करना सपना था। कठिन परिस्थितियों में परीक्षा करवाईं। 21 दिनों में कॉपियां जांचना और जल्दी परीक्षाफल घोषित करना महालक्ष्य था। रिजल्ट पिछले वर्ष से बेहतर है।
ये भी पढ़ें..अयोध्या: मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ जमीन, ‘रामलला’ से है इतनी दूर!