70 साल की समस्या का प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने 70 मिनटों में निकाला हल
ये मर्द लोगो की सरकार है घर में घुस कर मारती है....
बाराबंकी — जिले के ग्राम रसौली में स्तिथ सागर महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय एकता अभियान कार्यक्रम में गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।
वहीं मंच से संबोधित करते उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 एवं 35A के हटाये जाने के संबंध में कहाँ की इस 70 साल की समस्या का निपटारा हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने मात्र 70 मिन्टो में हल कर दिया। देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाने का तों नाम ही नही लिया मगर उसमे 35A को और जोड़ दिया था। कांग्रेस पार्टी ने ही इस धारा में संशोधन करते हुए कश्मीर में दो झंडे लगने का विधान लागू किया था पहला कश्मीर का और दूसरा देश का।
उसमे ये भी संशोधन किया की कश्मीर में कोई भी हमारे देश के झंडे का अपमान करेगा तों उसपर कोई कार्यावाई नही होगी। लेकिन मोदी सरकार ने संसद के पहले सत्र में ही जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान को संरक्षण देने वाले संगठनो पर प्रतिबंध लगया गया। उन्होंने ये भी कहाँ की ये मर्द लोगो की सरकार है घर में घुस कर मारती है सरकार ने कश्मीर में दंगे करने वाले नेताओ कों नजर बन्द किया है जिस वजह से कश्मीर में धारा 370 एवं 35A को हटे अब एक महीने से अधिक का समय हो गया है मगर अभी तक कश्मीर में किसी भी प्रकार के दंगे नही हुये।
(रिपोर्ट-विकास चौहान,बाराबंकी)