डिप्टी सीएम ने CBSE बोर्ड की आल इंडिया टॉपर बेटी को दी बधाई
लखनऊ की बेटी को दी बधाई.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने आज सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2020 में पूर्ण अंक (600 में से 600) प्राप्त कर आल इंडिया टॉप करने वाली नवयुग रेडियंस स्कूल लखनऊ की छात्रा दिव्यांशी जैन को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें-योगी सरकार में अब तक मारे गए 122 अपराधी, 6126 से ज्यादा एनकाउंटर
दिव्यांशी जैन ने सीबीएसई की 12वीं में 600 में से 600 अंक लाकर इतिहास रचा है। दिव्यांशी जैन ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं मानवता परिणाम 2020 में पूर्ण अंक प्राप्त किए हैं। दिव्यांशी जैन ने अंग्रेजी में 100, संस्कृत में 100, इतिहास में 100, भूगोल में 100, बीमा 100 तथा अर्थशास्त्र में 100 अंक प्राप्त किया है। उनके पिता प्रकाश जैन एक व्यवसायी हैं और उनकी माता सीमा जैन एक गृहिणी हैं।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने आज 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दिया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने सीबीएसई 12वीं के सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा उनको मार्गदर्शन देने वाले गुरुओं और उनके माता पिता को भी शुभकामनाएं दी।