12 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर

0 35

फर्रूखाबाद– संकिसा में 12 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम की जोरदार तैयारी चल रही है। प्रशासन कहीं भी कोई चूक नहीं करना चाहता। बुद्ध महोत्सव समारोह के लिए वाटरप्रूफ मंच बनाया जाएगा।

आला अधिकारियों का काफिला बुद्ध स्तूप पर पहुंचा। अधिकारियों ने स्तूप परिसर के चारों ओर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। थानाध्यक्ष आरके रावत को स्तूप के ऊपर जाने वाले रास्ते के गेट पर बेरीकेटिंग लगाने का निर्देश दिया। इसी दौरान कर्मवीर शाक्य ने अधिकारियों को बताया कि हम लोग 11बजे तक धम्म यात्रा, स्तूप की परिक्रमा, पूजन एवं परित्राण पाठ कर वापस लौट जाएंगे। विसारी देवा सेवा समिति के अतुल दीक्षित ने बताया कि हम लोग करीब 10.30 बजे स्तूप पर विसारी देवी की पूजा करने जाएंगे।

इसी दौरान सीडीओ व डीपीआरओ ने संकिसा प्रधान के प्रतिनिधि अतुल दीक्षित को 12 अक्टूबर से पूर्व स्तूप परिसर की बेहतर ढंग से सफाई करवाने का निर्देश दिया। अतुल दीक्षित ने अधिकारियों को साफ सफाई करवाने का आश्वासन दिया। अधिकारियों का काफिला लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन के सामने धम्मा लोंको बुध विहार के निकट बने स्थायी मंच स्थल पहुंचा। अधिकारियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सभा के पंडाल के लिए नाप जोख करवायी। सुरक्षा के लिए पक्के मंच के बजाय उत्तर व दक्षिण की ओर नया नया मंच बनाने को कहा। निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के लिए पक्का मंच ही उपयुक्त है।

Related News
1 of 643

मंच स्थल के ऊपर वाटरप्रूफ पंडाल बनाने को कहा गया। इसी दौरान तय हुआ कि भाजपा के सांसद विधायक आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों के बैठने के लिए मंच के निकट सोफा रखे जाएंगे। मंच के सामने वाला पक्का रास्ता बीआईपी के लिए आरक्षित रहेगा आम जनता के लिए दक्षिण ओर रास्ता बनाया जाएगा। जब तक डिप्टी सीएम की सभा चलेगी तब तक पांडाल परिसर में कोई भी दुकानें नहीं लगेगी।

बेहतर ढंग से पंडाल बनवाने की जिम्मेदारी विधायक सुशील शाक्य को सौंपी गई है। विधायक सुशील शाक्य ने बताया की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद समारोह में आने से पहले विकास विभाग की करीब 40 से 50 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वहां मीडिया के अलावा आम जनता के जाने पर रोक रहेगी। डिप्टी सीएम के हेलीकॉप्टर के लिए बीते वर्ष बनाए गए स्थान पर ही हेलीपैड बनाए जाने का निर्णय लिया गया।

कायमगंज सीओ अवनीश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए हेलीपैड के चारों ओर डबल बेरीकेटिंग करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन से मांग की। तो उन्होंने डबल बैरिकेडिंग लगवाने का आश्वासन दिया। बुद्ध महोत्सव के मुख्य आयोजक कामरेड कर्मवीर शाक्य, डॉ देवेश शाक्य, विधानसभा अमृतपुर के विधायक सुशील शाक्य, संयोजक अनूप तिवारी, आदि लोग निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...