डिप्टी CM ने ‘किसान सेवा रथ’ को दिखाई हरी झंडी…
लखनऊ– राजधानी में मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य, कृषि कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री अनुपमा जायसवाल और स्वाती सिंह ने 24 किसान सेवा रथों को हरी झंडी दिखाई। इसका शुभारंभ करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, ”प्रदेश में किसानों की सबसे बड़ी समस्या है- जमीन को कैसे उपजाऊ बनाया जाए ।
किसानों के हित के लिए मिट्टी से जुड़ी जानकारी के लिए चलती फिरती प्रयोगशाला 24 जिलों में भेजा जाएगा।”
मंगलवार सुबह 10 बजे सीएम आवास पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री अनुपमा जायसवाल, राज्य मंत्री स्वाति सिंह किसान सेवा रथ यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा, ”किसानों को सिंचाई के बाद सबसे बड़ी समस्या मिट्टी का उपजाऊ न होना होता है। जिसमें वो चाहे जितनी सिंचाई कर ले, वो निरर्थक ही रहती है। हमारी सरकार ने इसमें सुधार करने की योजना बनाई है। जिससे मिट्टी में किस अवयव की कमी है, किस तत्व को बढ़ाया जाना है, इसकी जांच कृषि विशेषज्ञों द्वारा किया जाना है।”