सुप्रीम फैसले के बाद देवबंदी उलेमाओं का बयान..!

देवबंदी उलेमा कारी इश्हाक गौरा ने कहा कि कोर्ट का फैसला तमाम उलेमाओं को कबूल है.

0 48

सहारनपुर –अयोध्या मामले पर दशकों से चली आ रही सुनवाई के बाद आखिरकर शनिवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया.जिसे पूरा देश स्वीकार कर रहा है. वहीं देवबंदी उलेमाओं ने सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले का समर्थन किया है. देवबंदी उलेमा कारी इश्हाक गौरा ने कहा कि कोर्ट का फैसला तमाम उलेमाओं को कबूल है.

Related News
1 of 853

आलीम कारी इश्हाक गौरा ने सभी धर्मों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस फैसले को स्वीकार करें और देश में अमन-शांति बनाए रखें.उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर कुछ पार्टियां अरसे से सियासत करती आई हैं. इस फैसले के बाद अब उनका वजूद खत्म हो जाएगा और हिंदुस्तान में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा बना रहेगा.

उन्होंने कहा कि उलेमाओं ने पहले भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने की बात कही थी. आज भी हम माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तहेदिल से मानने के लिए तैयार हैं.वहीं खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से अयोध्या मामला चला रहा था, वो खत्म हो गया है. हम लोग मंदिर-मस्जिद में उलझ कर रह गए थे. इस फैसले के बाद अब हम अपने देश के बारे में सोचेंगे.हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा बना रहेगा.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...