हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं के ख़ि‍लाफ़ प्रदर्शन, मुख्‍यमंत्री के इस्‍तीफ़े की माँग

0 120

 हाथरस जौर बलरामपुर जैसी जघन्‍य घटनाओं के विरोध में आज खदरा इलाक़े में स्‍त्री मुक्ति लीग और नौजवान भारत सभा की ओर से एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्‍या में स्‍थानीय नागरिकों ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें –हाथरस जा रही प्रियंका गांधी से पुलिसकर्मी ने की ये हरकत…

इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेश में बढ़ते हुए स्‍त्री-विरोधी अपराधों के लिए समाज के पितृसत्‍तात्‍मक ढाँचे और भोग-विलास की पूँजीवादी संस्‍कृति को ज़ि‍म्‍मेदार ठहराया गया। प्रदर्शन के दौरान ऐसे बर्बर अपराधों पर क़ाबू न कर पाने के लिए प्रदेश की मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के इस्‍तीफ़े की भी माँग की गयी।

Related News
1 of 450

प्रदर्शन के दौरान बात रखते हुए स्‍त्री मुक्ति लीग की रूपा ने कहा कि ये हाथरस और बलरामपुर जैसी घटनाएँ यह दिखाती हैं कि प्रदेश में औरतों पर बर्बर हमले बढ़ रहे हैं। सत्‍ता में बैठे लोग रामराज्‍य’’ की बात करते हैंलेकिन यहाँ औरतें बिल्‍कुल भी सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं।

(रिपोर्ट – अखिल कुमार, लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...