संस्कृति हत्याकांड में पिता ने की सीबीआई जांच की मांग
बलिया–लखनऊ में 21 जून को हुए संस्कृति हत्याकांड के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मुजरिमों तक नहीं पहुंच पाई । जिससे नाराज पीड़ित परिवार हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है ।
मृतका संस्कृति के के पिता कहना है की देश में सामान्य वर्ग का होना भी दुर्भाग्य है बेटी की मौत पर नेता आशूं तक बहाने नहीं आ रहे । वो सिर्फ एक परिवार की बेटी नहीं वो इस देश की संस्कृति थी।उसके सपने आसमान में उड़ान भरने के थे और जिस सरकार में नारा दिया जाता है की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ उसी नारे को सच करने की ख्वाइश के साथ संस्कृति लखनऊ गई थी पर 21 जून को हत्यारों ने उसे मार डाला । पर विडंबना देखिये की बेटियों की सुरक्षा का दम्भ भरने वाली यूपी पुलिस के हाथ ह्त्याकाण्ड के 10 दिन बाद भी खाली है। मृतका संस्कृति के पिता का कहना है की उन्हें पुलिस की जांच पर कोई भरोसा नहीं है। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए । वही आरोप लगाया की सामान्य वर्ग का होने के नाते कोई कार्यवाई नहीं हो रही।
बलिया की रहने वाली संस्कृति लखनऊ से पॉलिटेक्निक कर रही थी और 21 जून की रात घर से बलिया आने के लिए रेलवे स्टेशन निकली । 22 जून को लखनऊ के गाजीपुर थाना अंतर्गत मड़ियांव इलाके में उसकी लाश मिलती है । मृतका संस्कृति की बड़ी बहन आकृति भी जनपद गाजीपुर से पॉलिटेक्निक कर रही है। ऐसे में आकृति का कहना है उसे डर है की कही उसकी भी ह्त्या ना हो जाए क्योंकि बेटिया कही भी सुरक्षित नहीं है । संस्कृति के परिजनों से मिलने बलिया आई पंखुड़ी पाठक ने परिवार को भरोसा दिलाया की सरकार पर दवाव बनाया जाएगा की संस्कृति को इन्साफ मिल सके।
( रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया )