सब-इंस्पेक्टर ने एम्बुलेंस में फांसी लगाकर की आत्महत्या, हैरान करने वाली वजह आई सामने…

कई अस्पतालों ने भर्ती नहीं किया तो सब-इंस्पेक्टर उठाया बड़ा कदम

0 1,043

राजधानी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां अस्पताल के चक्कर लगाते-लगाते एक पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर ली। 39 वर्षिय सब-इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में ही आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें..यूपी के होमगार्ड्स के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार अब देगी ये सुविधाएं…

मानसिक रूप से थे बीमार

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर राजबीर सिंह दक्षिण पूर्वी जिला लाइन में तैनात थे। जानकारी के अनुसार वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर.पी. मीणा ने कहा कि एम्बुलेंस में कपड़े से फंदा लगाकर राजबीर सिंह के आत्महत्या करने की सूचना मिली।

घटना के दौरान सिंह को घर से अस्पताल ले जाया जा रहा था। वह पांच दिन से छुट्टी पर थे और शुक्रवार को भी जिला लाइन में अनुपस्थित पाए गए थे।

ये भी पढ़ें..अब बाराबंकी में बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली, एनकाउंटर में एक अपराधी ढेर…

ये है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने अपने आवास पर कैट्स एम्बुलेंस को बुलाया और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद, एक अन्य एम्बुलेंस उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलायड साइंसेज (आईएचबीएएस) अस्पताल में लेकर गई, लेकिन वहां पर भी सहायकों की अनुपस्थिति के चलते डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया।

Related News
1 of 1,066

एम्बुलेंस में लगाई फांसी

पुलिस के मुताबिक इसके बाद उसी एम्बुलेंस से उन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एम्बुलेंस प्रभारी से पर्ची तैयार करने के लिए कहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उन्हें दोबारा आईएचबीएएस जाने के लिए जोर दिया गया, तो उस दौरान राजबीर सिंह आक्रामक हो गए और अस्पताल परिसर में भागने लगे।

उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस प्रभारी ने राजबीर सिंह को शांत करने की कोशिश की। इसके बाद वे लोग दोबारा आईएचबीएएस जाने लगे। इसी दौरान उन्होंने एम्बुलेंस के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है और उसी के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राजबीर सिंह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले थे और परिवार के साथ द्वारका में रहते थे।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...