Delhi New CM: कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम ?…इन चेहरों पर मंथन जारी

1,152

Delhi New CM: दिल्ली में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद नए मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है। इस पद के लिए महिला और पुरुष दोनों के ही नाम सामने आ रहे हैं। मगर अभी तक किसी भी नामों पर मुहर नहीं लगी है। हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रवेश वर्मा का नाम चर्चाओं में छाया हुआ है।

इस नाम के साथ कुछ और भी नाम जुड़ गए हैं, जिनमें विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, विधायक शिखा राय, विधायक सतीश उपाध्याय, विधायक आशीष सूद और पवन शर्मा हैं। इसके अलावा उन चेहरों पर भी भारतीय जनता पार्टी की नजर टिकी हुई है, जिन्होंने पहली बार विधायकी जीती है।

Delhi New CM: अनोखे चेहरे की तलाश में पीएम मोदी

बता दें,पीएम मोदी सीएम पद के लिए उस अनोखे चेहरे की तलाश में हैं जो दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करने के बाद कर्तव्यों के साथ चला सकें। ताकि, जनता की उम्मीदों पर एक सीएम खरा उतर सके।वहीं खास बात तो ये है कि सीएम का नाम अभी तय नहीं हुआ है और नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी सामने आ गई।

ये शपथ ग्रहण 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें, शपथ ग्रहण के बाद 20 फरवरी तक दिल्ली की नई सरकार का गठन किया जाएगा। इसी सिलसिले में राजौरी गार्डन से चुनाव में जीत हासिल करने वाले मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि, दिल्ली के नए सीएम फेस को लेकर भाजपा जल्द ही एक बड़ा फैसला करेगी, जो जनता के सामने होगा।

Related News
1 of 649

मुख्यमंत्री पद के लिए कोई होड़ नहीं

बताया जा रहा है कि, दिल्ली की सरकार गठन से पहले ही भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी। वहीं लक्ष्मी नगर सीट से दूसरी बार विधायकी पद पर तैनात अभय वर्मा ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, दिल्ली के सीएम पद के लिए कोई होड़ नहीं है। वो इसलिए कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री या विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाता है। हालांकि, दिल्ली के सीएम नाम में सबसे ऊपर प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार के रूप में रखा जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments