Delhi CM Oath Ceremony : दिल्ली में आज से ‘रेखा’ सरकार, CM समेत 6 मंत्रियों ने भी ली शपथ

128

Delhi CM Oath Ceremony : देश की राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने नई मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रेखा गुप्ता को सीएम पद की शपथ दिलवाई । इसी के साथ ही वह दिल्ली की चौथी महिला सीएम बन गई हैं। रेखा गुप्ता सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं।

27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी

भाजपा के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि भाजपा 27 साल बाद राजधानी में सत्ता में लौटी है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी मौजूद हैं। जबकि दूसरे मंच पर धर्मगुरुओं और विशिष्ट अतिथि मौजूद थे, जबकि तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार मौजूद थे।

Delhi CM Oath Ceremony : इन 6 मंत्रियों ने भी ली पद की शपथ

रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के साथ 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसमें प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, रवींद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और अरविंद केजरीवाल को हराने वाले पंकज कुमार सिंह शामिल हैं। रेखा गुप्ता ने दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को हराया था। रेखा गुप्ता ने यह सीट 29000 से ज़्यादा वोटों से जीती है।

पार्टी हाईकमान का अदा किया शुक्रिया

Related News
1 of 648

शपथ से पहले रेखा गुप्ता ने गुरुवार सुबह मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं पीएम मोदी और पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करती हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की सीएम बनूंगी। मैं शीशमहल में नहीं रहूंगा।’

दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास का नाम शीशमहल भाजपा ने रखा था। इसे अरविंद केजरीवाल ने बनवाया था। भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल ने नियमों को ताक पर रखकर इसे बनवाने में करोड़ों रुपए खर्च किए थे। भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा भी बनाया था।

बता दें कि बुधवार शाम विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को सीएम चुना गया। सीएम चुने जाने के बाद मीडिया से पहली बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता के लिए जो विजन दिया है, उसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी। मैं पीएम मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि देश की हर मां-बेटी का सम्मान है।”


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments