दिल्लीः4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 40 लोग सुरक्षित निकाले गए

0 17

नई दिल्ली — पूर्वी दिल्ली में गुरुवार तड़के एक इमारत में भीषण आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और इमारत में फंसे 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

वहीं दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि कृष्णा नगर इलाके में जिस चार मंजिला इमारत में आग लगी उसके भूतल पर प्लास्टिक अपशिष्ट सामग्री रखी थी जबकि ऊपर की मंजिलों पर लोग रहते थे। इमारत में चढ़ने-उतरने के लिए केवल एक ही रास्ता था।

Related News
1 of 1,862

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 10 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग लगने के बाद सभी निवासी छत पर चले गए जिसके कारण उन्हें बचाना आसान हो गया। उन्होंने बताया कि इमारत से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग पर सुबह चार बजे काबू पाया गया।

गौरतलब है कि सिर्फ दिसंबर महीने में दिल्ली मे आग लगने से कई बड़े हादसे हुए हैं। सबसे पहले बीते आठ दिसंबर को रानी झांसी रोड स्थित अनाजमंडी इलाके हुआ था जिसमें कुल 44 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी।इसके अलावा 15 दिसंबर को शालीबार बाग इलाके में चार मंजिला इमारत में आग लग गई थी। इस हादासे तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई थी। उसके बाद 23 दिसंबर को दिल्ली के किराड़ी इलाके में तीन मंजिला कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई थी. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...