कोरोना संकट के बीच लगातार बढ़े रहे डीजल के दामों को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने डीजल पर वैट घटकार डीजल के दाम 8.36 रुपये कम कर दिए है. अब प्रदेश में 81.94 रुपये की जगह 73.64 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
ये भी पढ़ें..लोक निर्माण विभाग भी बनाएगा गगनचुंबी इमारतें
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1288725257772097541?s=20
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेल की बढ़ती कीमतों, खराब अर्थव्यवस्था और कोरोना को लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में डीजल की कीमत कम करने का एलान किया. उन्होंने डीजल के दामों में 8.36 रुपये की कटौती करने की घोषणा की.
गौरतलब है कि पहले दिल्ली में डीजल की कीमत 81.94 रुपये प्रति लीटर थी, लेकिन अब यहां डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
ये भी पढ़ें..यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS और PCS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट