KKR के सामने दिल्ली डेयरडेविल्स ने फिर किया सरेंडर

0 20

स्पोर्ट्स डेस्क — रिषभ पंत (43 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (47 रन) की शानदार पारियों के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स ने 129 रन पर ढेर होकर 71 रन से मैच गंवा बैठी. यानि एक बार फिर दिल्ली डेयरडेविल्स कोलकाता के सामने सरेंडर कर दिया.

गौरतलब है कि दिल्ली ने ईडन गार्डन्स में केकेआर को आखिरी बार 2012 में हराया था और तब से उसे जीत की तलाश है. इस बार दिल्ली टीम गौतम गंभीर के नेतृत्व में ग्लेन मैक्सवेल, रिषभ पंत, जेसन रॉय, क्रिस मौरिस, ट्रेंट बोल्ट जैसे दमदार खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी थी, लेकिन उसकी किस्मत में कोई फर्क नहीं आया.

Related News
1 of 164

बहरहाल, 201 रन का लक्ष्य लेकर उतरी दिल्ली की पारी को गौतम गंभीर और जेसन रॉय ने शुरू किया, लेकिन ओपनिंग जोड़ी समेत उसके टॉप तीन बल्लेबाज़ 24 रन तक पवेलियन लौट गए. गंभीर, रॉय और श्रेयस ने क्रमश: 8, एक और चार रन बनाए. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल ने दिल्ली की पारी को संभाला. पंत और मैक्सवेल की जोड़ी को तोड़ा कुलदीप यादव ने. उन्होंने पंत को 43 रन के स्कोर पर पीयूष चावला के हाथों कैच कराया. पंत ने 26 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया.

हालांकि इसके बाद भी मैक्सवेल का तूफान जारी था, लेकिन वह भी 22 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेलकर कुलदीप यादव का शिकार बन गए. इसी के साथ ही एक बार फिर दिल्ली को हार कोलकता के हाथोें हार का सामने करना पड़ा. दिल्ली की पारी महज 14.2 ओवर में सिर्फ 129 रन पर ढेर हो गई.कोलकाता के लिए सुनील नरेन और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि शिवम मावी, पीयूष चावला, आंद्र रसेल और टॉम कर्रन को एक-एक विकेट मिला.जबकि 59 रन की शानदार पारी खेलने के कारण केकेआर के युवा बल्लेबाज़ नितीश राणा को मैन आॅफ मैच चुना गया है.

इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही.लेकिन आंद्रे रसेल ने 12 गेंदों छह छक्कों की मदद से 41 रन की तूफानी पारी व युवा नितीश राणा की 35 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों के साथ 59 रनों शानदार पारी खेली.आखिरकार केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 200 रन बनाए. दिल्ली के लिए स्पिनर राहुल तेवतिया ने तीन विकेट लिए, जो कि उन्हें पारी के 20वें ओवर में मिले. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और क्रिस मौरिस ने दो-दो तो शाहबाज नदीम ने एक खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...