अब फाइव स्टार होटलों में भी होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज
पूरा देश इन दिनों किलर कोरोना वायरस (corona) से जंग लड़ रहा है.लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से अब हॉस्पिटलों में बेड कमी हो गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस (corona) से संक्रमित मरीजों को अस्पताल में बेड के अभाव के चलते दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा.
दिल्ली सरकार ने हॉस्पिटल में बेड की कमी को देखत हुए निजी होटलों को हॉस्पिटल में तब्दील करने का फैसला किया है. यहीं नहीं दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को टेकओवर करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें..कबीर सिंह फिल्म देख बना फर्जी डॉक्टर, महिलाओं से करता था ये काम..
इन होटलों को क्या टेकओवर…
दरअसल जिन अस्पतालों का टेकओवर किया जा रहा है, उसमें दिल्ली का सूर्या होटल , क्राउन प्लाजा, सिद्धार्थ होटल , शेरेटन और जीवीतेश होटल शामिल है. इन पांचों होटल को दिल्ली के पांच बड़े हॉस्पिटल के साथ अटैच किया जा रहा है. दिल्ली सरकार की तरफ से अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें..एक तस्वीर ने खोली अभिनेता सोनू सूद की पोल !
सूत्रों के अनुसार, इन होटल्स के साथ जिन पांच अस्पतालों को अटैच करने का फैसला किया गया है, उसमें सरिता विहार स्थित अपोलो हॉस्पिटल, बत्रा हॉस्पिटल, राजेंद्र प्लेस स्थित बीएल कपूर हॉस्पिटल, साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल, करोल बाग के करीब स्थिति सर गंगा राम हॉस्पिटल शामिल है.
2500 से ज्यादा बेड अभी भी उपलब्ध…
वहीं सीएम केजरीवाल कहना है कि corona को लेकर निजी अस्पतालों में 2500 से ज्यादा बेड हैं, जिसे 5 जून तक 3600 से ज्यादा कर लिया जाएगा. सरकारी अस्पतालों में भी दिल्ली सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है. इसके अलावा होटल भी टेकओवर किए जा रहे हैं, ताकि मरीजों का इलाज हो सके. यही नहीं ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित न हो, इसका इंतजाम भी किया है.
ये भी पढ़ें..लॉकडाउन 5.0 कितना होगा सख्त, राज्य ऐसे करेंगे तय !