देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ राजधानी दिल्ली में कांग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में कांग्रेस का मार्च निकल रहा है. शुक्रवार को एआईसीसी मुख्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए. कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पार्टी के तमाम बड़े नेता काले कपड़ों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में नजर आए. इस बीच, बिना इजाजत प्रदर्शन का हिस्सा बनने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रिंयका गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें..उर्फी जावेद ने पार की सारी हदें, ना डोरी ना बिकिनी, इस बार बिना कपड़ों के दिखीं..
प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा बैरिकेड से कूदकर सड़क पर धरना देने बैठ गई थीं. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. प्रियंका के अलावा राहुल गांधी, शशि थरूर, अजय माकन, सचिन पायलट, हरीश रावत, अभिनाश पांडे, सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को न्यू पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप में हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने जिले में धारा 144 लगा दिया है.प्रेस कांफ्रेंस के जरिये राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा ‘पुलिस ने कांग्रेस सांसदों को घसीटा है. कुछ लोगों को मारा भी है. आप सभी देख रहे हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ये लोग महंगाई पर प्रदर्शन नहीं करने दे रहे हैं.’
#WATCH | Police detain Congress leader Priyanka Gandhi Vadra from outside AICC HQ in Delhi where she had joined other leaders and workers of the party in the protest against unemployment and inflation.
The party called a nationwide protest today. pic.twitter.com/JTnWrrAT9T
— ANI (@ANI) August 5, 2022
उधर, हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा ‘केंद्र सरकार को लगता है कि विपक्ष में जो भी है उसको दबा सकते हैं. उनको लगता है कि हम समझौता कर लेंगे. इनके मंत्री कहते हैं कि महंगाई नहीं है. हम प्रधानमंत्री आवास तक जाकर महंगाई दिखाना चाहते हैं.’कांग्रेस और राहुल गांधी के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा ‘राहुल गांधी ने झूठ बोला कि उन्हें वक्त नहीं दिया जाता.
Congress leader Smt. Priyanka Gandhi crossing all barricades.
Powerful. pic.twitter.com/rAmXPKwNOJ
— Anshuman Sail (@AnshumanSail) August 5, 2022
सदन में महंगाई पर चर्चा हुई, तो उसमें कांग्रेस के लोगों ने भाग लिया या नहीं? बहुत तीखे और निम्न स्तर के आरोप लगाए या नहीं? महंगाई और बेरोजगारी एक बहाना है. मूल वजह ईडी को डराना, धमकाना और परिवार को बचाना है.’ उन्होंने कहा ‘राहुल गांधी कहते हैं कि वो झूठ नहीं बोलते, तो वे बताएं कि वो बेल पर क्यों हैं. नेशनल हेराल्ड अखबार किसी कारण से नहीं चल पाया. 80 करोड़ रुपये से ऊपर की देनदारी थी. 2010 में एसोसिएटेड जनरल ने इसका पूरा शेयर यंग इंडिया को दे दिया.’
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)