CBI के शिकंजे में CM केजरीवाल ! पूछताछ अब भी जारी, आप ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) से सीबीआई की पूछताछ जारी है। उधर पूछताछ के बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। इस बीच आगे की रणनीति के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। वहीं दिल्ली में धरना-प्रदर्शन कर रहे AAP के कई वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें..Atiq-Ashraf Murder: ऐसे मारे गए अतीक और अशरफ…पढ़िए हत्याकांड की पूरी कहानी
हिरासत में लिए गए नेताओं में संजय सिंह, राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, कैलाश गहलोत, आदिल अहमद खान, पंकज गुप्ता और पंजाब सरकार के कुछ मंत्री शामिल हैं, उन्हें दिल्ली के नजफगढ़ पुलिस स्टेशन लाया गया है। चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली पुलिस ने हमें शांतिपूर्वक ढंग से बैठने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है और किसी अनजान जगह पर लेकर जा रही है…ये कैसी तानाशाही है?’ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए अपने कार्यालय में बुलाया है। इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आर्चबिशप रोड पर धरने में शामिल हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आप नेताओं को हिरासत में लिए जाने से पहले घटनास्थल से चले गए थे। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया, ‘पुलिस ने सभी मंत्रियों और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। हम यहां शांतिपूर्वक बैठे थे, लेकिन पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से हम सभी को गिरफ्तार कर लिया।’
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)