Delhi CM Oath: दिल्ली में इस दिन होगी नए CM की ताजपोशी, तारीख का हुआ खुलासा !

91

Delhi CM Oath: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को हो सकता है। वहीं, 17 और 18 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नई सरकार के गठन से जुड़े अहम फैसले लिए जाएंगे।

Delhi CM Oath: कौन बनेगा दिल्ली का सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात अमेरिका से दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद सरकार गठन को लेकर अहम बैठक होगी। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे। इन नेताओं की बैठक में दिल्ली में सरकार गठन को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इस दौरान दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, यह भी तय किया जाएगा।

Delhi CM Oath: 9 विधायकों की सूची तैयार

दिल्ली में सरकार गठन को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने होमवर्क पूरा कर लिया है। दिल्ली में सरकार गठन के लिए पार्टी ने विधायकों के नामों की सूची तैयार कर ली है, जिसमें 48 में से 15 विधायकों के नामों को प्राथमिकता दी गई है। इन 15 विधायकों में से 9 नाम फाइनल किए जाएंगे, जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के नाम तय किए जाएंगे।

Related News
1 of 649

सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री निर्वाचित विधायकों में से ही होगा और इस संबंध में विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। नड्डा ने यह भी संकेत दिया कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद पहली कैबिनेट बैठक में कुछ महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लिए जाएंगे। एक और महत्वपूर्ण घोषणा यह है कि दिल्ली में नई भाजपा सरकार में कोई उपमुख्यमंत्री नहीं होगा।

26 फरवरी से पहले नई सरकार का कार्यभार

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे। इस चुनाव में भाजपा ने 42 सीटों पर शानदार जीत हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई। एक बार फिर इस चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नई सरकार को उससे पहले कार्यभार संभालना होगा।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments