दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, लेकिन इन पर अभी भी रहेगी पाबंदी

0 150

Delhi School Reopen: दिल्ली में 20 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुल रहे हैं। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करना पड़ा। हालांकि, अब वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में सोमवार से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी।

ये कक्षाएं छोटे बच्चों की शुरुआती कक्षाओं से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों के लिए शुरू की जा रही हैं। हालाँकि, दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए, स्कूलों के अंदर आउटडोर खेल, असेंबली और अन्य गतिविधियों की अनुमति अभी नहीं दी गई है। शिक्षा निदेशालय वायु प्रदूषण की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। निदेशालय के मुताबिक एक हफ्ते तक स्कूलों में आउटडोर खेल गतिविधियां और सुबह की बैठकें आयोजित नहीं की जाएंगी।

ये भी पढ़ें..IND Vs AUS: फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 का लक्ष्य, बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद अब गेंदबाजों से आस

500 के करीब पहुंचा था AQI !

गौरतलब है कि दीपावली से पहले शिक्षा निदेशालय ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी थी। दिल्ली में वायु प्रदूषण सूचकांक 500 के आसपास पहुंचने के कारण शिक्षा निदेशालय ने ‘विंटर ब्रेक’ घोषित करने का फैसला किया था। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश के बाद दिल्ली के सभी स्कूल 9 से 18 नवंबर तक बंद रहेंगे।

Related News
1 of 1,063

राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सरकार ने समय से पहले शीतकालीन छुट्टियां घोषित करने का निर्देश दिया था। आमतौर पर ये छुट्टियां दिसंबर-जनवरी में भीषण ठंड के दौरान दी जाती हैं। लेकिन दिल्ली में प्रदूषण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिसंबर-जनवरी का पूर्व निर्धारित शीतकालीन अवकाश पहले ही घोषित कर दिया गया था।

इस फैसले से पहले सरकार ने 5 नवंबर को कक्षा 5 तक के प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया था। फिर बाद में प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गईं। सरकार का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने शनिवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 4 के प्रतिबंध भी हटा दिए। अब दिल्ली में ग्रुप 3 की पाबंदियां लागू रहेंगी। इसके साथ ही दिल्ली में बीएस-3 और 4 इंजन वाले वाहनों को अभी भी छूट नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...