लखनऊ में आयोजित योग दिवस पर रक्षामंत्री सीतारमण होंगी शामिल
लखनऊ –21 जून को राजधानी लखनऊ में योग दिवस पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण छावनी स्थित 11 वी गोरखा राईफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर में भाग लेंगी।
दरअसल मंगलवार को सेना सूत्रों ने बताया कि रक्षामंत्री सेना की मध्य कमान द्वारा 21 जून को लखनऊ छावनी स्थित 11वीं गोरखा राईफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर में आयोजित होने वाले चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के लिए गुरूवार को लखनऊ पहुॅचेंगी।
उन्होंने बताया कि मध्य कमान द्वारा छावनी स्थित 11वीं गोरखा राईफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर, सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कालेज तथा सूर्या खेल परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें 3500 सैन्यकर्मी एवं उनके परिजन भाग लेगें।