डिफेंस एक्सपोः बदला शेड्यूल, अब एक बार ही होगा एयर शो

0 48

लखनऊ–डिफेंस एक्सपो के दौरान यात्री विमानों के संचालन बाधित होने से यात्रियों को असुविधाएं न हों, इसलिए विमानन कंपनियों के लिए नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया गया था। लेकिन बुधवार को उद्घाटन के अवसर पर दो बार एयरस्पेस बंद करने का शेड्यूल बदलना पड़ गया।

Related News
1 of 1,031

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले सुबह उद्घाटन के लिए आना था, जिसके बाद फ्लाइंग शो होना था। इसलिए सुबह 11 बजे से 1 बजे के बीच एयरस्पेस बंद किया गया था। लेकिन पीएम का शेड्यूल बदलने के बाद तत्काल एयरलाइनों को नया शेड्यूल दिया गया।

अब पीएम दोपहर करीब दो बजे एक्सपो के उद्घाटन के लिए आएंगे, जिसके बाद दोपहर 3.30 बजे से सवा चार बजे तक फ्लाइंग शो होगा। जिसकी वजह से इस दौरान एयरस्पेस बंद रहेगा। जबकि 6, 7 व 8 फरवरी को दिन में दो बार एयरस्पेस बंद रखा जाएगा और 9 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 तक ही एयरस्पेस वाणिज्य उड़ानों के लिए बंद रहेगा। यानी सिर्फ एक बार ही एयर शो किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...