डिफेंस एक्सपो के जरिए यूपी पुलिस भी दिखाएगी अपना दम, जानें कैसे…

0 33

लखनऊ–डिफेंस एक्सपो में यूपी पुलिस भी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन करेगी। यूपी पुलिस के स्टॉल पर 112 आपात सेवा कुंभ एटीएस और UP Cop app का किया प्रदर्शन जाएगा ।

स्टॉल पर दिखाया जाएगा कि यूपी पुलिस सिर्फ कुंभ जैसे बड़े आयोजनों को संपन्न कराने में ही महारत नहीं रखती बल्कि समय आने पर राष्ट्र विरोधी तत्वों और आतंकवादियों को भी धूल चटाने की ताकत रखती है। Defence Expo में यूपी एटीएस की स्नाइपर, एम पी 5, क्वॉड बाइक, रोप लांचर, पावर असेंडर जैसे आधुनिक सामानों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

Related News
1 of 1,030

विषम परिस्थितियों में रेकी करने के लिए उपयोग होने वाले आधुनिक फाइबर ऑप्टिकल कैमरे का प्रदर्शन भी यूपी पुलिस इस मौके पर करेगी। यूपी पुलिस के स्टॉल पर यूपी कॉप ऐप का प्रदर्शन करके आगंतुकों को बताया जाएगा कि कैसे तकनीक का प्रयोग कर कोई भी बिना थाने चौकी गए अपनी शिकायत ऐप के माध्यम से पुलिस में दर्ज करा सकता है।

112 आपात सेवा, महिला पीआरवी जैसी सेवाओं का लाभ आम जनमानस कैसे उठा सकता है इसकी जानकारी भी पुलिस के स्टॉल पर आगंतुकों को दी जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...