डिफेंस एक्सपो 2020: अब हनुमान सेतु के पास खाली जमीन पर गरजेंगे टैंक
लखनऊ–नवाबों की नगरी लखनऊ में अगले साल हथियारों का भारत का सबसे बड़ा मेला लगने जा रहा है। लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर डिफेंस एक्सपो-2020 में होने वाले शो की जगह में बदलाव किया गया है।
खाटू श्याम मंदिर के पास की जमीन पर सेना के टैंकों का प्रदर्शन नहीं होगा। हरियाली को बचाने के लिए अब यह शो हनुमान सेतु मंदिर के पास मौजूद खाली जमीन पर होगा। हनुमान सेतु मंदिर के पीछे की ओर रिवरफ्रंट पर मौजूद जगह पर पौधरोपण नहीं हुआ है। यहां हरियाली भी अभी विकसित नहीं हुई है। ऐसे में संयुक्त निरीक्षण के बाद इस जमीन पर सेना के टैंकों का प्रदर्शन कराने पर सहमति बन गई है।
तकनीकी रूप से भी यह जमीन उचित पाई गई है। इस जमीन के चयन से अब बिना कोई पौधा हटाए या पेड़ काटे हुए आयोजन कराया जा सकेगा। इस जमीन को अब आयोजकों को हैंडओवर करने की प्रक्रिया की जाएगी।
बता दें कि लखनऊ में 5 से 8 फरवरी के बीच 11वां डिफेंस एक्सपो इंडिया-2020 आयोजित होगा। डिफेंस सेक्टर के लिए तेजी से उभरते उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रहे इस मेले में दुनियाभर के अत्याधुनिक हथियारों की नुमाइश की जाएगी।