लखनऊःडिफेंस एक्सपो में लोगों को फ्री में पहुंचाएंगी सिटी बसें, जानें कहां से मिलेगी बस

0 37

लखनऊ–राजधानी में आयोजित होने वाले 11वें डिफेंस एक्सपो में 70 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। डिफेंस एक्सपो में बगैर पास या कार्ड के एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित होगी। बुधवार से प्रवेश कार्ड का वितरण शुरू हो गया।

Related News
1 of 1,024

इस कार्ड पर सुरक्षा के लिहाज से क्यूआर कोड बनाए गए हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर जांच की जा सके। वहीं पब्लिक केलिए एंट्री पूरी तरह से निशुल्क रहेगी, जोसिर्फ आठ व नौ फरवरी को होगी। जनता के लिए एक्सपो में गेट नंबर-5 से प्रवेश की सुविधा दी गई है। इसके लिए सिटी बसों की सेवाएं फ्री में मिलेंगी। आम जनता को सिटी बसें कहां-कहां से मिलेंगी इसके लिए चिन्हित किए गए रूटों पर शासन से मंजूरी मिल गई। इसके लिए 105 सिटी व इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। बसों के संचालन के लिए शहर में 13 स्थान चिन्हित किए गए हैं।

शहर में 13 स्थान चिन्हित किए गए है। इनमें आलमबाग बस टर्मिनल, चारबाग बस स्टेशन, पॉलीटेक्निक चौराहा, चारबाग केकेसी, चारबाग रेलवे स्टेशन, ट्रांसपोर्टनगर कानपुर रोड मेट्रो स्टेशन, आलमबाग मेट्रो स्टेशन, रमाबाई मैदान, शिव मंदिर कट पार्किंग, काशीराम स्मृति भवन, डीएलएफ मैदान रायबरेली रोड व अवध शिल्प ग्राम शामिल हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...