शाहरुख़ की टीम को हराने के बाद लखनऊ के मेंटोर गंभीर ने जीत को सेलिब्रेट करते हुए खोया आपा, वायरल हुआ वीडियो

आईपीएल में बुधवार को लखनऊ से हुए मुकाबले में हार मिलने पर शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अधूरा ही रह गया।

0 374

आईपीएल में बुधवार को लखनऊ से हुए मुकाबले में हार मिलने पर शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अधूरा ही रह गया। क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत ने केकेआर का प्लेऑफ से पत्ता साफ़ कर दिया। वही जायंट्स की जीत के बाद मेंटॉर गौतम गंभीर ने ऐसा जश्न मनाया की लोग देख कर दंग रह गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

केकेआर को हराने के बाद मेंटोर गौतम गंभीर ने खोया आपा:

दरअसल, बीते बुधवार को हुए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 2 रनों से मात देकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं लखनऊ की टीम के मैच जीतने के बाद मेंटॉर गौतम गंभीर ने ऐसा जश्न मनाया कि वहां पर मौजूद लोग भी हैरान हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

प्लेऑफ की दौड़ में क्वालीफाई की राहुल की टीम:

Related News
1 of 325

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने IPL 2022 में डेब्यू करते हुए पहले ही सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। जिसके बाद गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच एंडी बिचेल को गले लगा लेते हैं और फिर जोश के साथ दहाड़ लगाते हैं।

मैच हारने पर अय्यर ने की इस खिलाड़ी की तारीफ:

वहीं कोलकाता की टीम 211 रनों का पीछा करते हुए मैच को आखिरी गेंद तक पहुंचा दिया था। लेकिन अंत में रिंकू ने बल्ले से कहर बरपा दिया था,पर आखिरी दो गेदों में 3 रन चाहिए थे, लेकिन रिंकू कैच आउट हो गए। वहीं रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं 2 रनों से मैच हारने के बाद  श्रेयस ने कहा कि टीम में कोई भी दुखी नहीं है कि वह प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सके। श्रेयस ने कहा, “जिस तरह से रिंकू ने हमें अंत तक पहुंचाया, वह मुझे अच्छा लगा, लेकिन दुर्भाग्य से वह मैच नहीं जीता सके। लेकिन वह वास्तव में इस हार से दुखी था। मैं उम्मीद कर रहा था कि वह हमारे लिए खेल खत्म कर सकता है। वह मैच का हीरो साबित हो सकता था। फिर भी उन्होंने शानदार पारी खेली और मैं उनके लिए खुश हूं।

 

भी पढ़ें..सलमान खान को धोखा दे इस इंसान से सोनाक्षी ने कर ली सगाई, शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें..प्रियंका चोपड़ा की बेटी लंबे अरसे के बाद आई घर, प्रियंका ने शेयर की तस्वीरें 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...