बस्ती: चार विधायकों ने 13 के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस

चार विधायकों ने 13 के खिलाफ मानहानि का केस defamation case दर्ज कराया है.

0 29

बस्ती: बस्ती में चार विधायकों ने 13 के खिलाफ मानहानि का केस defamation case दर्ज कराया है। विधायकों पर PWD में कमीशन लेकर काम देने के आरोप लगा है । हरैया विधायक अजय सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है ।

Related News
1 of 620

हरैया विधायक अजय सिंह ने धारा 500 के तहत मुकदमा defamation case दर्ज करवाया है । विधायक ने यह मुकदमा 13 लोगो के खिलाफ दर्ज कराया है । बस्ती कोतवाली में उदय सिंह, अवधेश सिंह, महेंद्र पांडेय, पुनीत चौधरी, अशोक यादव, रामप्रकाश वर्मा, दीनानाथ वर्मा, राम आशीष द्विवेदी, ओमप्रकाश पाण्डेय , अमरनाथ यादव, विनीत सिंह, संजय चौधरी, संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

विधायक दयाराम चौधरी, विधायक रवि सोनकर, विधायक संजय प्रताप जयसवाल, विधायक अजय सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। मेहदावल विधायक सहित बस्ती के 5 विधायकों पर PWD में 15 प्रतिशत कमीशन लेकर टेंडर दिलाने का आरोप लगा था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...