फिल्म ‘छपाक’ का प्रमोशन करने आईं दीपिका का आंखों से छलका दर्द…

स्टार प्लस पर मशहूर रियलिटी शो डांस+5 पर अपनी फिल्म 'छपाक' का प्रमोशन करने आईं थी दीपिका

0 24

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आंखों से उस वक्त आंसुओं की धारा बहने लगी जब वो स्टार प्लस पर आने वाले रियलिटी शो डांस+5 पर अपनी फिल्म ‘छपाक’ का प्रमोशन करने आईं थी.इस दौरान जब दीपिका को करोड़ों लोगों ने टीवी पर रोते हुए देखा तो वे दंग रह गए। कोई गमगीन सीन करते हुए फिल्मों में हीरो-हीरोइन ग्लीसरीन डालकर आंखों से आंसू निकाल लेते हैं, लेकिन यहां तो सच में दीपिका को दर्शकों ने एक नहीं कई बार भावुक होकर रोते हुए देखा…

दरअसल स्टार प्लास पर आने वाला डांसर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का डांस +5 कार्यक्रम टीवी पर आने वाले रियलिटी शो है.इसे करोड़ों दर्शक शनिवार और रविवार को देखते हैं। इस शो में शनिवार 28 दिसंबर को गेस्ट के रूप में मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के सिलसिले में आई हुई थीं।

Related News
1 of 283

Image result for बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण की आंखों से

वहीं उनके द्वारा फिल्मों के नृत्य की जैसे ही प्रस्तुति शुरू हुई, कैमरा दीपिका पर टिक गया। दूसरे गीत पर तो उनकी आंखें नम हो गईं और आंसुओं से भर गईं।दीपिका ने टिशु पेपर उठाया और आंसुओं को पोछा। जैसे जैसे गीत आगे बढ़ते गए, उनकी आंखें भीगती रहीं और कई टिशु पेपर इन आंसुओं से भीगते चले गए।

सबको ताज्जुब हो रहा था कि आखिर दीपिका अपनी भावनाओं पर काबू कैसे नहीं रख पा रही हैं? आखिरकार उनके 15 साल के फिल्मी सफर पर गीतों और नृत्य की प्रस्तुति खत्म हुई।दीपिका रोते हुए मंच पर पहुंचीं और पलटकर फिर आंसू पोछे और माइक थामते हुए बोली ‘आप सभी कलाकारों ने मुझे 15 साल के फिल्मी सफर की याद दिला दी। यही कारण है कि मैं भावुक हो उठी।दीपिका ने कलाकारों को थैंक्स कहते हुए कहा कि मेरे जब बच्चे होंगे, तब मैं उन्हें यह वीडियो दिखाऊंगी, जो मैंने अपने मोबाइल में कैद किया है। कहूंगी कि मेरे ये 15 साल का निचोड़ है। मुझे उन्हें और कुछ बताने की जरूरत नहीं होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...