दीपावली विशेषः इस शुभ मुहूर्त में ऐसे करें लक्ष्मी-गणेश पूजन, होगी धनवर्षा
न्यूज डेस्क — पूरे देश में 7 नवंबर यानी आज बुधवार को दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.प्रकाश के पर्व दीपावली के मौके पर मां लक्ष्मी और गणेश के पूजन का विशेष महत्व है.
किस लग्न और किस मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन किया जाए जिससे घर में सुख, समृद्धि और शांति रहे. इसके लिए जरूरी है कि शुभ लग्न में ही दीवाली पूजन किया जाए.
बता दें कि आज अमावस्या रात्रि 21.31 बजे तक रहेगी. स्वाति नक्षत्र रात्रि 19.36 बजे तक रहेगी. इसके बाद विशाखा नक्षत्र रहेगा. वृश्चिक लग्न सुबह 6.56 से 9.13 बजे तक रहेगा. कुम्भ लग्न का समय 13.05 से 14.35 बजे तक रहेगा. इस लग्न में पूजन करने से व्यवसाय में उत्तम लाभ मिलेगा. वृष लग्न सायं में 17.41 से 19.38 बजे श्रेष्ठ रहेगी. इस मुहूर्त में ही दीवाली पूजन करना लाभकारी रहेगा. इसके बाद सिंह लग्न रात्रि 12.09 से रात 2.23 बजे तक रहेगी. इस मुहूर्त में भी दीवाली पूजन श्रेष्ठ रहेगा.
आचार्य प्रदीप के मुताबिक मंगलवार रात से ही अमावस्या लग चुकी है. दीपावली पर गणेश-लक्ष्मी और कुबेर के पूजन के लिए वृष लग्न में शाम 17.41 से 19.38 बजे तक दीपावली पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त है.