दीपवीर की रिसेप्शन पार्टी में मेहमानों ने खूब मस्ती, देखिए अनदेखी तस्वीरें

0 31

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड का हॉट कपल दीपवीर की बेंगलुरु रिसेप्शन का इंतजार भी खत्म हुआ.बुधवार यानी 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन में स्थित ‘द लीला’ पैलेस में दीपवीर रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें दीपिका के परिवार वाले और कुछ दोस्तों के अलावा नामचीन हस्थियां शामिल हुई.  

Related News
1 of 284

दरअसल बुधवार को बेंगलुरु में दीपिका और रणवीर के रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया जहां दीपिका के परिवार से कई लोगों ने शिरकत की. वहीं इस जोड़ी का यहां बेहद खास अंदाज देखने को मिला. 

दीपवीर के बेंगलुरु रिसेप्‍शन में कांजीवरम की शाड़ी में दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं.इस दौरान उनकी मां भावुक हो गई. दीपवीर के रिसेप्शन बेहद खास मेहमानों ने की शिरकत.इस दौरान दीपवीर ने मेहमानों का हाथ जोड़कर स्वागत किया. वहीं रिसेप्शन पार्टी में कई ऐसे मूमेंट देखें गए जिसमें दीपिका और रणवीर के रोमांटिक अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया.हर किसी ने ली दूल्हा – दुल्हन के साथ सेल्फी ली और जमकर मस्ती की.

रिसेप्शन पार्टी में दीपिका और रणवीर का रॉयल लुक दिखा. इस दौरान दीपिका पादुकोण ने गोल्डन कलर की साड़ी के साथ आइवरी कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना.यह साड़ी उनकी मां उज्जला पादुकोण ने उन्हें गिफ्ट दी थी.रिसेप्शन के दौरान दीपवीर स्टेज पर माता पिता के साथ नजर आए.अब 1 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात में रणवीर दीपिका का दूसरा रिसेप्शन होगा. बता दें कि 14-15 नवंबर को दीपवीर इटली में शादी की थी.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...