सरकार ने की 6 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा, आदेश होते ही ठेकों के बाहर लगी लाइनें…
शहर के कई ठेकों के बाहर शराब के शौकीन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब खरीद रहे हैं...
भारत में कोरोना की दूसरी लहर जमकर कहर बरपा रही है. देश में कोरोना से होने वाली मौत की आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में हालात अब ये हो गए है कि शवों के दाह संंस्कार के लिए तीन दिनों तक लाइन में लगना पड़ रहा है. (लॉकडाउन)
ये भी पढ़ें..अस्पताल में लगा लाशों का अंबार, 3 दिन बाद भी नहीं हो सका अंतिम संस्कार….
वहीं कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 6 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही यह भी तय कर दिया है कि इस अवधि में क्या खुला रहेगा और किनको रियायतें दी जाएंगी.
शराब की दुकानों पर लगी लाइनें
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शहर में 6 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के बाद शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ने लगी है. शहर के कई ठेकों के बाहर शराब के शौकीन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब खरीद रहे हैं, लेकिन ज्यादात्तर ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है. पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार, लक्ष्मी नगर से लेकर साउथ दिल्ली के पॉश इलाकों में भी शराब की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आ रही है.
6 दिन का रहेगा लॉकाडउन…
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण के चलते हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं. ऐसे में केजरीवाल सरकार ने पहले वीकएंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी. अब 6 दिल के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान केजरीवाल सरकार ने रियायत और पाबंदियों को लेकर भी गाइडलाइन तय किए हैं, जो इस प्रकार हैं-
इन्हें मिलेगी छोट…
भारत सरकार के अधिकारियों और पीएसयू में काम करने वाले कर्मचारियों को वैध आईकार्ड पर आने-जाने की छूट दी जाएगी.
दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी ऑटोनोमस बॉडीज/कॉरपोरेशन इस अवधि में बंद रहेंगे.
आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संस्थान, दवा की दुकानें, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन, सिविल डिफेंस आदि को छूट रहेगी.
दिल्ली मेट्रो, ऑटो और बस सेवा पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा.
दिल्ली सरकार के सभी विभगों के प्रमुखों को ऑफिस जाने की छूट रहेगी. जरूरत पड़ने पर वे अन्य कर्मचारियों को भी बुला सकेंगे, ताकि जरूरी सेवाएं प्रभावित न हों. आवागमन के दौरान इन्हें आईकार्ड दिखाना होगा.
सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट समेत अन्य अदालत से जुड़े न्यायिक कर्मचारियों को सर्विस आईकार्ड, फोटो एंट्री पास, कोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी परमिशन लेटर आदि दिखाने पर छूट दी जाएगी.
इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में कार्यरत पत्रकारों को वैध आईकार्ड दिखाने पर लॉकडाउन के सख्त प्रावधानों से छूट प्रदान की जाएगी.
परीक्षा देने वाले छात्रों और परीक्षा में ड्यूटी निभाने वाले स्टाफ को भी वैध आईकार्ड पर छूट प्रदान की जाएगी.
गर्भवती महिलाओं, मरीजों और उनके अटेंडेंट को वैलिड आईकार्ड या डॉक्टर की पर्ची दिखाने पर छूट प्रदान की जाएगी.
कोरोना का टीका लेने जा रहे लोगों को वैध दस्तावेज दिखाने पर आने-जाने में छूट दी जाएगी.
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या फिर बस अड्डे से आने वाले लोगों को वैध टिकट दिखाने पर आने-जाने की छूट प्रदान की जाएगी.
अनेके देशों के राजनयिकों के कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को आईकार्ड दिखाने पर पाबंदी से राहत दी जाएगी.
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)